24 November, 2024 (Sunday)

पंकज त्रिपाठी ने फिल्ममेकर के खिलाफ लिया लीगल एक्शन, जानिए क्या है हैरान कर देने वाली वजह

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों से ज्यादा विवाद चल रहे हैं। कोई फिल्म रिलीज होने से पहले विवादों में न घिरे ऐसा मुश्किल ही है। जहां हाल ही में बड़े बजट की फिल्म ‘पठान’ के साथ ऐसा हुआ वहीं अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘आजमगढ़’ को लेकर एक विवाद सामने आया है। बॉलीवुड के दमदार एक्टर पंकज त्रिपाठी ने फिल्ममेकर्स के खिलाफ एक्शन लिया है। इस लीगल एक्शन लेने की वजह भी काफी चौंकाने वाली है।

पंकज त्रिपाठी बने मौलवी 

हाल ही में फिल्ममेकर कमलेश के मिश्रा ने अपनी फीचर फिल्म ‘आजमगढ़’ का ट्रेलर रिलीज किया। यह फिल्म आतंकवाद से जुड़ी कुछ असली घटनाओं पर केंद्रित है। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक में पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पंकज का रोल विलेन का है, जो मौलवी है और युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर ले जाता है। लेकिन फिल्म में काम करने के बाद भी अब पंकज त्रिपाठी को इसके ट्रेलर और पोस्टर में अपना चेहरा ज्यादा दिखाए जाने से परेशानी है। इसके रिलीज होने में उनके नाम का इस्तेमाल करने पर आपत्ति हो रही है। इतना ही नहीं उन्होंने मेकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत की और कानूनी कार्रवाई की बात भी की है।

क्या है विवाद की वजह 

आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी के अनुसार, उन्होंने 5 साल पहले इस फिल्म में एक कैमियो के लिए शूटिंग की थी। यह फिल्म तब रिलीज नहीं हो सकी। जिसके बाद अब पंकज को ‘आजमगढ़’ की रिलीज की कोई जानकारी नहीं दी गई। ऐसे में जब उनके सामने इसके पोस्टर, ट्रेलर और होर्डिंग्स आए तो वह हैरान रह गए। क्योंकि हर जगह उन्हें लीड किरदार की तरह दिखाया गया है। जबकि उन्होंने फिल्म में मेहमान कलाकार बनकर काम किया था। पंकज ने फिल्म के लिए महज 3 दिन ही शूटिंग की थी। ऐसे में पंकज को अपने नाम और चेहरे का इस तरह से इस्तमाल करना गलत लग रहा है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *