06 April, 2025 (Sunday)

मलाइका अरोड़ा से हो रही सारा अली खान की तुलना, एक्ट्रेस का Video देख लोगों ने की खिंचाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान खुद को फिट रखने के लिए जिम जाना बिल्कुल भी नहीं भूलती हैं। परिवार संग लंदन में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करके Sara Ali Khan मुंबई वापस आ चुकी हैं और जिम में उनकी मेहनत एक बार फिर शुरू हो चुकी है। यूं तो सारा के वीडियो जब भी वायरल होते हैं फैंस उनकी तारीफ करते हैं लेकिन, इस बार सारा अली खान को सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। सारा अली खान के वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी तुलना मलाइका अरोड़ा से कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि सारा अली खान अब मलाइका अरोड़ा को कॉपी कर रही हैं।

वीडियो में सारा अली खान रेड कलर के शॉर्ट पैंट और व्हाइट टॉप में नजर आ रही हैं। सारा के चलने के स्टाइल को देखकर फैंस उन्हें दूसरी मलाइका अरोड़ा कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मलाइका अरोड़ा 2’। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सारा अली खान को कॉपी करने के लिए मलाइका ही मिली थी।’ वीडियो में सारा अली खान जिम से निकलकर कार में बैठती नजर आ रही हैं।

सारा अली खान सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और समय-समय पर मजेदार वीडियोज और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर सारा अली खान को लाखों लोग फॉलो करते हैं। सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म ‘अतरंगी रे’ में साउथ सुपरस्टार धनुष और अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। आने वाले समय में सारा अली खान के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, इसके अलावा वह फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं, जिसमें सारा और आदित्य रॉय कपूर पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *