23 November, 2024 (Saturday)

चीन ने उइगर मसले पर पाकिस्तान से मांगा सहयोग, शंघाई सहयोग संगठन को मजबूत बनाने पर जोर

विंटर ओलिंपिक के उद्घाटन के मौके पर बीजिंग पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग दिखे। इस दौरान चीन और रूस ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) को मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया। इस संगठन में भारत और पाकिस्तान भी हैं। इस दौरान चीन ने उइगर मुस्लिमों को लेकर दुनिया में हो रहे प्रचार से निपटने में पाकिस्तान का सहयोग भी मांगा।

यह है इमरान का मकसद

शिनजियांग प्रांत की बहुसंख्यक उइगर आबादी के उत्पीड़न का मसला वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाया हुआ है। विदित हो कि इमरान के बीजिंग जाने का बड़ा मकसद चीन से तीन अरब डालर (करीब 22 हजार करोड़ भारतीय रुपये) लेना है। पाकिस्तान पहले से ही चीन के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है।

टोक्यो के चीनी दूतावास के समक्ष प्रदर्शन

जापान की राजधानी टोक्यो स्थित चीन के दूतावास के समक्ष शुक्रवार को तिब्बत, उइगर, दक्षिण मंगोलियाई और हांगकांग के लोगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। सौ से ज्यादा लोगों ने चीन विरोधी नारेबाजी करते हुए वहां पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के प्रति गुस्सा जताया। यह प्रदर्शन विंटर ओलिंपिक के उद्घाटन वाले दिन किया गया।

सऊदी अरब और मिस्र के नेता पहुंचे बीजिंग

ऐसे में जबकि अमेरिका और चीन के बीच कटुता चरम पर है, तब कई देशों ने चीन के साथ खड़े होने में हिचक नहीं दिखाई है। विंटर ओलिंपिक आयोजन में मिस्त्र के राष्ट्रपति आब्देल फतह अल-सीसी, सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वूसिस, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर झापरोव के अतिरिक्त उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के नेताओं ने भी शिरकत की।

इन दिग्‍गजों ने भी श‍िरकत की

अर्जेटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नाडीज और इक्वेडोर के राष्ट्रपति गुलेरमो लासो भी बीजिंग आए हुए हैं। इनके अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरस और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेश टेड्रोस अधानम ग्रेब्रेसियस ने भी उद्घाटन समारोह में शिरकत की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *