09 April, 2025 (Wednesday)

संतान प्राप्ति के लिए आज रखें बहुला चतुर्थी व्रत, जानें मंत्र, पूजा विधि एवं मुहूर्त

हिन्दी पंचांग के अनुसार हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को बहुला चतुर्थी या बहुला चौथ का व्रत रखा जाता है। इस वर्ष बहुला चतुर्थी व्रत आज 25 अगस्त दिन बुधवार को है। बहुला चतुर्थी के दिन गौ माता और भगवान ​श्रीकृष्ण की पूजा विधि विधान से की जाती है। इस व्रत को करने से व्यक्ति को संतान की प्राप्ति होती है। जिन लोगों की संतान है, वे उनकी रक्षा के लिए बहुला चतुर्थी का व्रत रखते हैं। इसके साथ ही ऐश्वर्य की वृद्धि भी​ होती है। जागरण अध्यात्म में आज हम जानते हैं कि बहुला चतुर्थी व्रत की पूजा विधि और मुहूर्त क्या है?

बहुला चतुर्थी 2021 मुहूर्त

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ आज शाम 04 बजकर 18 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन शाम को 05 बजकर 13 मिनट तक है। ऐसे में बहुला चतुर्थी व्रत आज रखा जाएगा।

बहुला चतुर्थी पूजा मंत्र

या: पालयन्त्यनाथांश्च परपुत्रान् स्वपुत्रवत्।

ता धन्यास्ता: कृतार्थाश्च तास्त्रियो लोकमातर:।।

बहुला चतुर्थी व्रत एवं पूजा विधि

आज आप प्रात: स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े पहन लें। उसके बाद बहुला चतुर्थी व्रत का संकल्प लें। दिनभर फलाहार करते हुए व्रत रखें और शाम के समय में गौ पूजन करें। इस दिन उस गाय की पूजा करनी है, जिसका बछड़ा हो। साथ में भगवान श्रीकृष्ण की भी पूजा करें। वे सबसे बड़े गौ रक्षक और सेवक थे। आज के दिन गाय के दूध से बने खाद्य पदार्थ और दूध का सेवन नहीं करना है। गौ पूजन के बाद ही आप पारण करेंगे।

जो लोग बहुला चतुर्थी का व्रत रखते हैं उनको सदैव सत्य बोलना चाहिए। गो वंश को हानि न पहुंचाएं। अनाथ बच्चों और गो वंश की रक्षा करनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *