मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से ग्रामीणो की चिंता का हुआ है समाधान : अमर सिंह चौधरी



( सिद्धार्थनगर ) विकास खण्ड बढ़नी के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 16 जोड़े वर वधू वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परिणय सूत्र के बन्धन में बँधे ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह चौधरी ने नव विवाहित वर वधुओ को आशीर्वाद और उपहार प्रदान करने के उपरांत अपने सम्बोधन में कहा कि गाँव क्षेत्रो में लड़कियों के विवाह लिए लोगों को बड़ी चिन्ता होती थी , लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार ने ऐसी योजना लाकर सारी समस्याओ का समाधान कर दिया । कहा कि इस योजना के अन्तर्गत नवविवाहित जोड़े के खाते में विभाग द्वारा पैतीस हजार रू विवाहोपरान्त स्थानांतरित कर दिया जाता है तथा 10 हजार रू का उपहार दिया जाता है।
कार्यक्रम आयोजक बढ़नी और शोहरतगढ़ ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने नवविवाहित वर वधुओ को सुखमय जीवन जीने के लिए ढेरों शुभकामनाएँ व्यक्त करने के उपरांत बीडीओ ने अपनी ओर से वधू को साड़ी आदि उपहार भेंट किया । इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शिवचन्द्र भारती , विजय सिंह चौधरी , झबलू बाबा सचिव उदय प्रताप गौतम , राम सिंह , मोतीलाल गौतम , महेश्वर पाण्डेय , अनुपम सिंह , सुमन पटेल , अनुज चौधरी , साधू निवर्तमान प्रधान , धीरज सोनकर , सतीश गौड़ , विजय बहादुर , विशाल सोनकर , मो अशफाक , राम मूरत यादव , रामकुमार विश्वकर्मा , कनिष्क लिपिक हरिकृष्णा , सारिक खान , शाह आलम , मुन्ना सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।