प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के गंगापार थरवई क्षेत्र में शनिवार को सुबह एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या की वारदात पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुुए जिला प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज में एक ही परिवार के लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।” मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।”
ट्वीट में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मौके पर पहुंच कर निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।”
गौरतलब है कि इस सनसनीखेज वारदात के बाद प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अषीक्षक अजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के खेवराजपुर गांव निवासी राज कुमार (55) पत्नी कुसुम (50), पुत्री मनीषा (25) बहू सबिता और उसकी पुत्री मीनाक्षी की सोते समय अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। परिवार में एक पांच साल बच्ची जीवित बची है। सभी के सिर पर डंडे के चोट के निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी हासिल हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि मकान के एक कमरे में आग भी लगने की जानकारी है जिसे दमकल ने बुझाया। पुलिस को घटना की सूचना शनिवार की भोर में मिली। पुलिस ने जांच के लिए सात टीमों का गठन किया है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार से इसके दोषियों को जल्द पपकड़ कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक। सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।”
गौरतलब है कि इससे पहले गंगापार के नवाबगंज में पिछले सप्ताह एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या हुई थी। उनमें पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां थीं। बाद में पता चला था कि गहस्वामी ने ही पहले सभी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर लिया था।