मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर का किया निरीक्षण
( आगरा )। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर का निरीक्षण किया। जिसके तहत ऑक्सीजन प्लांट एवं पाइप लाइन का कार्य अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिये, इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए बनाये जा रहे पीकू ( PICU ) के सिविल वर्क को जल्दी से पूरा करने के लिए कहा , इसके अतिरिक्त पीकू के लिए विशेष तौर पर एक कक्ष में 6 बैड होंगे जिसमें ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर , 2 कक्षों में वेंटिलेटर , 2 कक्षों में बाइपैप लगाने के निर्देश दिये और आपातकालीन सेवाओं के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहे इलेक्ट्रिकल कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश जारी किये , इसके अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये एवं किसी भी आपात स्थिति निपटने के लिए तैयारियों का अवलोकन किया ।