24 November, 2024 (Sunday)

Chhalaang के ‘दीदार दे’ रीमिक्स से विशाल-शेखर ने किया किनारा, मेकर्स ने दिया गाने के लिए क्रेडिट

राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फ़िल्म छलांग 13 नवम्बर को अमेज़न प्राइम पर आ रही है। हंसल मेहता निर्देशित फ़िल्म में संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के हिट गाने दीदार दे को रीमिक्स किया गया है और इसके लिए उन्हें क्रेडिट भी दिया गया है, मगर सरप्राइज़ देते हुए संगीतकार जोड़ी ने कोई क्रेडिट लेने से मना कर दिया।

विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने अपने-अपने ट्विटर एकाउंट्स से ट्वीट किये, जिनमें लिखा है- हमें यहां सिर्फ़ इसलिए विनम्रतापूर्वक क्रेडिट दिया गया है, क्योंकि हमने 2004 में ओरिजिनल गाना कंपोज़ किया था। हालांकि, हमने यह रीमिक्स नहीं बनाया है। फ़िल्म और टीम को बहुत शुभकामनाएं। इतने सालों से हमारा संगीत पसंद करने के लिए शुक्रिया।

बता दें कि दीदार दे गाना अनुभव सिन्हा की फ़िल्म दस का है, जिसे सुनिधि चौहान और कृष्णा बेउरा ने आवाज़ दी थी। इस गाने की मुख्य डांसर अमेरिकन एक्ट्रेस मेट गार्शिया थीं, जबकि अभिषेक बच्चन, ईशा देओल और बाक़ी स्टार कास्ट नज़र आयी थी। वहीं, छलांग के दीदार दे को अनीस कौर और देव नेगी ने आवाज़ दी है। इसके लिरिक्स पंछी जालोनवी ने लिखे हैं। यह गाना राजकुमार और नुसरत पर फ़िल्माया गया है।

विशाल-शेखर हिंदी सिनेमा में पुराने हिट गानों के रीमिक्स की प्रैक्टिस के ख़िलाफ़ बोलते रहे हैं। एक यूज़र ने जब रीमिक्स गानों के बॉयकॉट की बात रखी तो विशाल ने लिखा- कृपया कीजिए।

छलांग एक स्पोर्ट्स कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें राजकुमार राव पीटी टीचर का रोल निभा रहे हैं, जबकि नुसरत कम्प्यूटर की टीचर बनी हैं। बेहद चर्चित और पसंद की गयी वेब सीरीज़ स्कैम 1992 के बाद हंसल की यह विशुद्ध मसाला एंटरटेनर फ़िल्म है।

बॉलीवुड में रीमिक्स गानों को चलन ज़ोरों पर है। लगभग हर फ़िल्म में किसी पुराने हिट गाने को नए अंदाज़ में पेश कर दिया जाता है। कभी इनके बोल बदल दिये जाते हैं, भी वही रखे जाते हैं। पुराने गानों के रीमिक्स को लेकर इंडस्ट्री में अक्सर बहस भी छिड़ जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *