चौरी-चौरा शताब्दी समारोह पर अम्बेड़कर मूर्ति पर किया माल्यार्पण
एटा। नगर के मोहल्ला लालपुर स्थित अम्बेडकर मूर्ति पर चौरी चौरा समारोह पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान तारिक वारसी एडवोकेट ने कहा कि ब्रिटिश हकूमत के खिलाफ पैना, सतासी, बढायापार नरहपुर, महुआ, डाबर में हजारों की संख्या में लोग शहीद हुए थे। ऐसे माहौल में महात्मागांधी का वहां आना हुआ। उनके आने के बाद से पूरे देश की तरह पूर्वाचंल का भी इलाका कांग्रेसमय होने लगा था। गांधी कांग्रेस के सर्वमान्य नेता होकर उभरे थे। कार्यक्रम के दौरान सभासद सुनील शर्मा, डा. तौसीस अवरार वारसी, आदिल अवरार वारसी, अफजल वारसी व राजकुमार, सत्यपाल ठेकेदार मौजूद रहे।