04 April, 2025 (Friday)

कश्मीर में नार्को आतंकवादी मामले में नौ व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की पुलिस ने पिछले साल सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में नार्को-आतंकवादी मामले में शनिवार को नौ व्यक्तियों के खिलाफ विशेष एनआईए की अदालत में आरोप पत्र दायर किया।

पुलिस ने बताया कि कश्मीर के बारामूला में स्थित विशेष एनआईए अदालत में छह गिरफ्तार आरोपियों सहित उनके तीन पर्यवेक्षकों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया। आरोप-पत्र में नामजद आरोपियों की पहचान टाकिया बहादुर कोटे करनाह के आदिल हुसैन शाह, पदना प्रादा करनाह के फरीज हुसैन शाह, बयादी करनाह के रफीक अहमद तांच, बियादी करनाह के आमिर फरीद तांच, अमरोही करनाह के मोहम्मद फारूक बदन और बांदीपोरा जिले के विजिपोपरा हजान के उमर अशरफ लोन के रूप में हुई है और इसमें शामिल छह अन्य आरोपी हिरासत में हैं।

कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) युगल मन्हास ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ की गई जांच में पता चला है कि ये सभी नियंत्रण रेखा के पार से हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ खरीदने और फिर कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को इसकी आपूर्ति करने की गहरी साजिश में शामिल थे।

उन्होंने कहा कि ये आरोपी नशीले पदार्थों के जरिए आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्यों के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य हिस्सों से धन कमाना चाहते थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *