Chandrashekhar का नॉमिनेशन फॉर्म नहीं हुआ जमा, चंद्रशेखर बोले- सरकार करा सकती है पर्चा कैंसिल…
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आजाद समाज पार्टी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद नगीना सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे. चंद्रशेखर ने कहा कि नॉमिनेशन की मेरी इच्छा आज थी, लेकिन सभी इच्छाएं पूरी नहीं होती. उन्हाेंने कहा कि सरकारी तंत्र ने आज नामांकन के लिए मना किया है. चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार के लोग प्रशासन को दबाव में लेकर मेरा पर्चा भी कैंसिल कर सकते हैं.
चंद्रशेखर आजाद चंद्रशेखर आजाद समाज पार्टी से नगीना सीट से प्रत्याशी हैं. बताया जा रहा है कि नामांकन पत्र दाखिल का समय दोपहर तीन बजे तक है, लेकिन चंद्रशेखर 3.02 मिनट पर पहुंचे. इस कारण उनका नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ. अब वह शुक्रवार को दाखिल करेंगे. यूपी में पहले चरण में आठ लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार यानी 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही देश में पहले चरण के लिए 112 लोकसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान होगा. इसके लिए बुधवार को अधिसूचना जारी की गई, जिसके बाद उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिए हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च तय की गई है.