Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में दोपहर 2:30 बजे तक 6.4 एमएम बारिश, 15 अगस्त को कुछ ऐसा रहेगा मौसम
Chandigarh Weather News: चंडीगढ़ में बुधवार को सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। दोपहर 2:30 बजे तक 6.4 एमएम बारिश हो चुकी है। 15 अगस्त को मौसम का मिजाज मिलाजुला रहेगा।
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शहर में सुबह 8:30 से दोपहर 2:30 बजे तक 6.4 mm बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश के चलते मौसम में ठंडक आ गई है और शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है। शहर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए थे। सुबह लगभग नौ बजे के बाद हल्की बारिश शुरू हुई। पहले कुछ हिस्सों में बारिश हुई, लेकिन दोपहर तक पूरे ट्राईसिटी में बारिश का दौर शुरू हुआ।
मोहाली के जीरकपुर और नयागांव में अच्छी बारिश हुई है। वहीं पंचकूला के कुछ हिस्सों में हल्की और कुछ जगह तेज बारिश हुई है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार बिना बारिश के गुजरे। दो दिन लोगों को उमस और गर्मी ने बेहाल किया। हालांकि रविवार को जमकर बरसात हुई थी। रविवार को पूरे दिन में 130 एमएम बारिश हुई थी, जो इस सीजन में अबतक एक दिन में सबसे ज्यादा बरसात थी।
15 अगस्त को भी हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार ट्राईसिटी में 15 अगस्त को भी हल्की बारिश की संभावना है। शहर में बादल छाए रहने के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल पड़ सकता है। हालांकि विभाग के अनुसार शहर में हल्की बारिश की संभावना है।
मानसून सीजन में अभी तक 465 एमएम बारिश
मानसून सीजन एक जून से 31 सितंबर तक होता है। इन चार महीनों में शहर में अच्छी बारिश का अनुमान रहता है। चंडीगढ़ में इस मानसून सीजन में अभी तक 465 एमएम बारिश हो चुकी है। हालांकि यह सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ सकता है, जिससे अगले सप्ताह अच्छी बारिश की उम्मीद है।
बीते 10 वर्ष में शहर में अगस्त में बारिश के आंकड़े
अगर बीते वर्षों की बात करें तो शहर में अगस्त माह में अच्छी बारिश होती है। बीते वर्ष 2023 में अगस्त के पूरे महीने में 270.2 एमएम बारिश हुई थी। 2022 में 159.1, 2021 में 168.3, 2020 में 441.3, 2019 में 228.7, 2018 में 286.9, 2017 में 339.2, 2016 में 167.8, 2015 में 106.8 और वर्ष 2014 में सबसे कम 30.9 एमएम बारिश हुई थी।