चंडीगढ़ के स्कूलों में खत्म होगी टीचर्स की कमी, 150 टीजीटी टीचर्स को प्रमोट कर बनाया जाएगा लेक्चरर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम जारी करने के साथ चंडीगढ शिक्षा विभाग की 11वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए टीचर्स की कमी भी जल्द दूर होगी। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने साढ़े चार सौ के करीब टीजीटी टीचर्स की संभावित मैरिट लिस्ट बनाकर विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की है, जिस पर पांच जुलाई तक कोई भी टीचर आपत्ति दर्ज करवा सकता है। आपत्ति मिलने के बाद जो भी फाइनल मैरिट लिस्ट बनेगी और अगस्त 2021 में 150 के करीब टीचर्स को प्रमोशन मिलेगी और वह लेक्चरर प्रमोट होंगे।
गौरतलब है कि शहर के सरकारी स्कूलों में वर्तमान में 40 स्कूलों सिनियर सेकेंडरी स्कूलों में 25 हजार के करीब स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने वाले लेक्चरर 225 के करीब मात्र 40 फीसद अध्यापक ही हैं। 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए लेक्चरर की कमी होने के चलते जेबीटी टीचर्स पढ़ाई करवा रहे थे। शिक्षा विभाग के पास 114 सरकारी स्कूल हैं जिसमें 40 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। शहर के स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में चंडीगढ़ के अलावा, मोहाली, पंचकूला के स्टूडेंट्स भी पढ़ाई करने के लिए आते है।
शिक्षा विभाग के पास चल रही है टीचर्स की कमी
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के पास इस समय 13 सौ के करीब टीचर्स की कमी है। जिसमें नर्सरी क्लास के सात हजार स्टूडेंट्स के लिए मात्र 26 टीचर्स और जेबीटी के 60 हजार स्टूडेंट्स के लिए 650, छठी से दसवीं कक्षा के 55 हजार स्टूडेंट्स के लिए करीब छह सौ के करीब टीजीटी टीचर्स हैं। 11वीं और 12वीं के 25 हजार स्टूडेंट्स के लिए 225 के करीब लेक्चरर विभाग के पास हैं। कंप्यूटर स्टडीज के लिए विभाग के पास टीचर्स कांट्रेक्टर पर सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा मास कम्यूनिकेशन के लिए वोकेशनल संकाय के लिए भी आठ कांट्रेक्ट टीचर्स हैं।