चंपावत उपचुनाव:पुष्कर सिंह धामी सोमवार को करेंगे नामांकन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार यानी नौ मई को चंपावत विधानसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन करेंगे।
श्री धामी रविवार के नैनीताल के रामगढ़ में रवीन्द्रनाथ टैगोर के जन्मोत्सव में शामिल होने के बाद सीधे अपने गृहनगर खटीमा पहुंचे। वह यहां से सोमवार को चंपावत पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्म पत्नी गीता धामी भी रहेंगी।
चंपावत के निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी द्वारा इस्तीफा देने से चंपावत सीट खाली हुई है। भाजपा ने इस सीट से पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित किया है जबकि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। उप चुनाव के लिए आगामी 31 मई को मतदान होगा और तीन जून को मतगणना होना सुनिश्चित है।