23 November, 2024 (Saturday)

सीडीओ ने सीएफसी सामुदायिक सुविधा केन्द्र का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

सिद्धार्थनगर मुख्य विकास अधिकारी महोदय विकास खण्ड-खेसरहा के अंतर्गत एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित काला नमक धान का सीएफसी सामुदायिक सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय महाप्रबंधक, उद्योग केंद्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, बांसी एवम खण्ड विकास अधिकारी, खेसरहा,  अभिषेक सिंह, संबन्धित ग्राम प्रधानगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सीएफसी का निर्माण यूपीएसआईसी कानपुर द्वारा कराया जा रहा है, सीएफसी में आधुनिक राइस मिल है l जिसमें जापान और इटली से मशीन लगाई गई है l  जिसकी क्षमता 4 एमटी प्रति घंटा है, 5000 टन का गोदाम है जिसमें चावल रखा जाएगा l सीएफसी में डीपीआर के सापेक्ष कराए गए कार्य की तकनीकी मूल्यांकन के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया l जी.एम.डी.आई.सी. को निर्देशित किया गया कि 15 दिन में यूनिट का संचालन कराना सुनिश्चित करें l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *