सीबीएसई 12वीं के नतीजे आएंगे पहले, घोषणा कभी भी संभव, कोई छात्र नहीं होगा फेल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई टर्म 1 परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा बुधवार यानि आज, 9 मार्च 2022 तक किए जाने की जानकारी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा साझा की गयी थी। साथ ही, प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा पहले सीबीएसई कक्षा 12 टर्म रिजल्ट 2022 की घोषणा की जानी है और 10वीं के परिणाम बाद में घोषित किए जा सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सीबीएसई द्वारा इस बार दो चरणों में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत नवंबर-दिसंबर 2021 के दौरान कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित पहले चरण यानि टर्म 1 परीक्षाओं के परिणाम आज आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जा सकती है, जहां से घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई टर्म 1 स्कोर कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे।
साथ ही स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि वे सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 1 रिजल्ट 2022 को आधिकारिक पोर्टल के अतिरिक्त भारत सरकार के डिजीलॉकर ऐप्प या वेबसाइट पर देख सकेंगे, जिसके लिए स्टूडेंट्स को अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर से अपना लॉग-इन किएट करके रखना चाहिए। साथ ही, छात्र अपना सीबीएसई टर्म 1 स्कोर कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए सरकार उमंग ऐप्प को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 12 टर्म रिजल्ट 2022 में कोई छात्र नहीं होगा फेल
दूसरी तरफ, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए बोर्ड द्वारा सीबीएसई कक्षा 12 टर्म रिजल्ट 2022 में किसी भी छात्र या छात्रा को पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा। पहले चरण की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों के अंतर्गत स्टूडेंट्स सिर्फ उनके हर विषय के मार्क्स जारी किए जाएंगे, जो कि वे सीबीएसई टर्म 1 स्कोर कार्ड 2022 में देख सकेंगे। सीबीएसई द्वारा पहले जारी किए गए अपडेट के मुताबिक सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा और टर्म 2 परीक्षा के संयुक्त अंकों के आधार पर ही कक्षा 12 के परिणामों की घोषणा की जाएगी।