CBSE 10th, 12th Term 1 Result 2022: आज घोषित हो सकते हैं सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजे
CBSE 10th, 12th Term 1 Result 2022: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं की टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की राह देख रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही समाप्त हो जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री की वर्ष 2021-22 की दो चरणों में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाओं के पहले चरण यानि टर्म 1 परीक्षाओं के परिणाम आज, 28 जनवरी 2022 को घोषित किए जा सकते हैं। बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 1 परीक्षाओं के परिणाम आधिकारिक पोर्टल, cbseresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे और किसी भी प्रकार के सम्बन्धित अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 के अपडेट के लिए छात्र-छात्राओं को इन दोनो ही वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए।
हालांकि, सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 रिजल्ट 2022 की तारीख और समय की जानकारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आधिकारिक रूप से साझा नहीं की गयी है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो परिणाम आज घोषित किए जाने की पूरी संभावना है। दूसरी तरफ, सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी साझा की थी कि सीबीएसई टर्म 1 परिणाम 2022 को जनवरी 2022 के आखिर तक कर दिया जाएगा।
कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 रिजल्ट 2022 को भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल या ऐप्प पर भी देख पाएंगे। इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल नंबर और आधार नंबर के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की टर्म 1 परीक्षाओं का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2021 के दौरान किया गया था। जहां टर्म 1 परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रकृति के प्रश्न पूछे गये थे तो वहीं टर्म 2 में सब्जेक्टिव प्रश्न भी पूछे जाएंगे। छात्रों को ध्यान देना चहिए कि एक तरफ जहां सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 की घोषणा जल्द होने वाली है, वहीं टर्म 2 डेटशीट भी बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जा सकती है।