आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी,सात लोग घायल
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार इलाके मे सोमवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा कर कार पलटने से उसमें सवार चार बच्चों समेत सात लोग घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली के सुलेमान नगर निवासी सव्यानंद मिश्रा कार से बिहार के आरा जिले में पूरे परिवार के साथ जा रहे थे कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 127.900 के पास चालक दिनेश चंद्र को झपकी लग गई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कई पलटी लेते हुई सड़क के बीचोंबीच आ गयी। कार मे सवार सभी लोग नीचे दब गये। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज देवचंद्र अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को एक एक कर कार से बाहर निकाला गया और घायलों को उपचार के लिये सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी भेजा गया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।
घायलों में कार चालक सव्यानंद मिश्रा (42),पत्नी रीता मिश्रा (38),पुत्र रवि नंदन मिश्रा,पुत्री निशा मिश्रा (7),साक्षी मिश्रा (13),बंदना मिश्रा (11) और श्याम नंदन मिश्रा (8) शामिल हैं।