02 November, 2024 (Saturday)

सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट रिजल्ट घोषित, यूपीएससी पोर्टल upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Forces) असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandants) रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएससी ने लिखित परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस रिजल्ट की राह देख रहे थे, वे अब जरूरी क्रेंडिशियल्स एंटर करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके भी अपने स्कोर की जांच कर सकते है।

UPSC CAPF result 2021: असिस्टेंट कमांडेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक

नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, ‘व्हाट्स न्यू’ – ‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा, 2021’ पर जाएं। अब आपके सामने सीएपीएफ (एसी) 2021 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट खुलकर आ जाएगा। अब अपने रोल नंबर से चेक करें। इसके बाद परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

यूपीएससी ने आधिकारिक सूचना में कहा है कि लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 21 अक्टूबर से 3 नवंबर तक डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। वहीं परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब अगले चरण में शामिल होना होगा। इसके तहत अब अभ्यर्थियों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) देना होगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को मेरिट सूची में उनके रोल नंबर मिलेंगे।

बता दें कि सीएपीएफ (एसी) 2021 लिखित परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की गई थी। यह भर्ती अभियान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) के 159 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित किया गया है। इन सभी नियुक्तियों में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स'(CRPF) में सीआईएसएफ में, आईटीबीपी और एसएसबी में पदों को भरा जाएगा। वहीं भर्ती परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *