Budget 2021 : जानें सोशल प्रोटेक्शन सेक्टर में वित्त मंत्री ने क्या किए महत्वपूर्ण एलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण पर फोकस करते हुए उनके लिए हर प्लेटफॉर्म पर काम करने और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने की बात की। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म और गिग वर्कर्स तक सामाजिक सुरक्षा से जुड़े लाभ का विस्तार किया जाएगा। वहीं, गिग वर्कर्स, भवन और निर्माण श्रमिकों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए पोर्टल की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। नीचे बिंदुओं में जानें सामाजिक सुरक्षा को लेकर वित्त मंत्री के बड़े एलान-
- वित्त मंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा का लाभ देते हुए महिलाओं को अब हर प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए आजादी दी जाएगी। साथ ही महिलाएं नाइट शिफ्ट में भी काम कर सकेंगी।
- वित्त मंत्री ने कहा कि सभी श्रेणी के मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी लागू की जाएगी।
- उन्होंने कहा कि सबको घर देना सरकार का टारगेट है। इसके लिए लोन के डेढ़ लाख रुपए तक की राशि पर ब्याज पर छूट की स्कीम एक साल तक बढ़ाई गई।
- बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा का दायरा स्वतंत्र रूप से ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिग और प्लेटफॉर्म कर्मचारियों, भवन और सन्निर्माण कर्मचारियों और अन्य की जानकारी एकत्र करने के लिए पोर्टल तैयार किया जाएगा ताकि उन्हें स्वास्थ्य, ऋण (सरल वित्तपोषण), खाद्य और अन्य लाभ उपलब्ध कराए जा सकें ।
- निर्मला सीतारमण ने प्रवासी श्रमिकों के लिए नोटिफाइड अफोर्डेबल हाउस और अफोर्डेबल हाउसिंग पर ब्याज के भुगतान में मिलने वाली छूट को एक साल के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
- निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहली बार सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 में गिग और प्लेटफॉर्म कर्मचारियों समेत समूचे कार्यबल के लिए सामाजिक सुरक्षा का सार्वभौमिकीकरण किया जाएगा।