BSF का 18वां अलंकरण समारोह आज, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे जवानों को सम्मानित
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 18वें अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए। इस मौके पर गृह सचिव अजय भल्ला और इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशकर अरविंद कुमार भी शामिल हुए। गृहमंत्री अमित शाह आज BSF के अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मानित करेंगे।BSF की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, आज 27 BSF जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
BSF के अलंकरण समारोह का आयोजन पहली बार वर्ष 2003 में किया गया और तब से हर साल BSF के प्रथम महानिदेशक और पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित केएफ रुस्तम की जयंती के अवसर पर किया जाता है। इन्हें सीमा सुरक्षा बल का जनक माना जाता है।