23 November, 2024 (Saturday)

पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़ा

New Delhi: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी और एक पाकिस्तानी नागरिक को अलग-अलग घटनाओं में पकड़ा है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में अमृतसर सेक्टर में राजाताल सीमा चौकी के पास कल रात एक बांग्लादेशी व्यक्ति को पकड़ा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे व्यक्ति पर गोली चलाई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक है। उससे और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले एक पाकिस्तानी व्यक्ति को गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ चौकी ‘निक्का’ के पास सीमा बाड़ से दोपहर में पकड़ा गया था। प्रवक्ता ने बताया, घुसपैठिए ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली थी और भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर चुका था। शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम आमिर रज़ा बताया जो पाकिस्तान के सियालकोट जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के लिए कई बार कोशिश की जाती है लेकिन भारतीय जवानों की मुस्तैदी की वजह से पाकिस्तान हर बार मुंह की खाता है। सीमा पर भारतीय जवान पूरी तरह अलर्ट रहते हैं। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जब भारतीय जवानों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *