21 November, 2024 (Thursday)

कोलकता में महिला डाक्टर के साथ दरिंदगी, देश भर में डाक्टर हड़ताल पर

kgmu docter on strike

लखनऊ में 4 हजार डाक्‍टर हड़ताल पर, भटकते रहे मरीज

लखनऊ। स्‍वरूप समाचार

KGMU Docter Strike
KGMU Docter Strike

कोलकता में एक महिला डाक्‍टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद देश भर के सभी डाक्‍टर आक्रोश में है। लखनऊ, दिल्‍ली समेत पूरे देश में डाक्‍टर अपनी सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। UP रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से हड़ताल का ऐलान किया गया।

अकेले यूपी में 4 हजार से अधिक डाक्‍टर हड़ताल पर है। सुबह से ही केजीएमयू, लोहिया, बलरामपुर में मरीज ओपीडी में अपने इलाज के लिए भटकते रहे। वहीं, केजीएमयू में डाक्‍टरों ने काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।

यूपी में 4 हजार डाक्‍टर हड़ताल पर

कोलकता में महिला डाक्‍टर के साथ हुए रेप व मर्डर के बाद यूपी के डाक्‍टरों में सबसे अधिक आक्रोश दिखा। सुबह से ही केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया अस्‍पताल व बलरामपुर समेत अन्‍य अस्‍पतालों के 4 हजार से अधिक डाक्‍टर हड़ताल पर रहे।

इससे लखनऊ समेत दूसरे जिलों से आए सैकड़ों मरीजों को इलाज के लिए पूरे दिन भटकना पड़ा। सुबह से ही OPD समेत दूसरी मेडिकल की सेवाएं प्रभावित रही। हालांकि आपातकालीन मेडिकल सेवाएं जारी रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *