Brookfield India का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला; जानिए प्राइस बैंड और पब्लिक इश्यू से जुड़ी खास बातें
ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट (Brookfield India Real Estate Trust) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। यह इस साल का पांचवां आईपीओ है। इससे पहले इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, इंडिगो पेंट्स और स्टोव क्राफ्ट का आईपीओ आया था। Brookfield REIT के IPO का आकार 3,800 करोड़ रुपये का है। हालांकि, कंपनी एंकर इंवेस्टर्स के जरिए पहले ही 1,710 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
Brookfield India Real Estate Trust IPO Price Band
इस आईपीओ को पांच फरवरी, 2021 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 274-275 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है।
मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) इस इश्यू के ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर और लीड मैनेजर्स हैं।
वहीं, Ambit, एक्सिस कैपिटल, IIFL Securities, जेएम फाइनेंशियल, जेपी मॉर्गन इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के प्रमुख भारतीय लीड मैनेजर्स हैं।
इसके साथ ही ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट इनिशियल पब्लिक ऑफर लाने वाला तीसरा रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) है। इससे पहले 2019 में Embassy Office Parks का REIT आया था। वहीं, 2020 में Mindspace Business Parks REIT का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यह तीसरी रियल एस्टेट कंपनी है, जिसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है।
उल्लेखनीय है कि 2020 से ही IPO को लेकर शानदार मोमेंटम बना हुआ है। Indigo Paints के शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में 75 फीसद प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। इसी तरह होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग भी काफी शानदार रही है। ऐसे में निवेशकों आईपीओ में निवेश को तरजीह दे रहे हैं।