24 November, 2024 (Sunday)

बीपीएससी की 67वीं परीक्षा से अब पहले से ज्यादा को मिलेगी नौकरी, इस साइट पर कर सकते हैं आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। अब 555 की जगह 575 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। गुरुवार से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस परीक्षा से राज्य के एक दर्जन विभिन्न विभागों में अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। बीपीएससी में बिहार प्रशासनिक सेवा के अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता व पुलिस उपाधीक्षक के पद भी शामिल किए गए हैं। इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 30 सितंबर से अभ्यर्थी https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस बार अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करने में ज्यादा समय नहीं लगेंगे। एक घंटे में रजिस्ट्रेशन से लेकर फॉर्म भरने की भी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बीपीएससी की 67वीं परीक्षा से सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, नगर विकास सह आवास विभाग में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88, ब्लॉक एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारी के 52, राजस्व अधिकारी के 36, पुलिस उपाधीक्षक के 20 पद शामिल हैं। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पांच नवंबर तक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन में दिए गए कालम में यदि अभ्यर्थी आरक्षण का दावा नहीं करते हैं तो उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही आरक्षण केवल बिहार के स्थायी निवासियों के लिए ही होगा।

पद का नाम रिक्ति

  • बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम व एडीएम : 88
  • पुलिस उपाधीक्षक : 20
  • राज्य कर सहायक आयुक्त : 21
  • सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा : 12
  • अवर निर्वाचन पदाधिकारी 04
  • बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग : 12
  • जिला अंकेक्षक पदाधिकारी : 05
  • नगर कार्यपालक पदाधिकारी : 110
  • नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी : 02
  • श्रम अधीक्षक : 02
  • सहायक निदेशक बाल संरक्षण : 04
  • सहायक निदेशक, योजना एवं विकास विभाग : 52
  • ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 133
  • राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 36
  • आपूर्ति निरीक्षक : 04
  • प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 18
  • प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति पदाधिकारी : 52

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *