जल्दी करें! बिहार लोक सेवा आयोग की 32वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए आज अंतिम तारीख, ऐसे करें आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों के लिए जरूरी सूचना है। बिहार लोक सेवा आयोग आज बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी। बता दें कि 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए आज यानी 27 मार्च को बंद हो रही है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान से कुल 155 पदों को भरा जाना है।
क्या देना होगा आवेदन शुल्क?
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में, सभी जानकारी प्रामाणिक होने चाहिए और डाक्यूमेंट को अपलोड करने की जरूरत है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अंतिम चरण शुल्क का भुगतान है, जिसको ऑनलाइन ही करना होगा। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपना बीपीएससी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक जमा कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन शुल्क महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये और सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
किसी भी मान्यता प्राप्त इंडियन यूनिवर्सिटी से कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री (एलएलबी) वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की उम्र पुरुष आवेदकों के लिए 22 से 35 और महिला उम्मीदवारों के लिए 22 और 40 के बीच होनी चाहिए।
Click here for the direct link to apply
BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: ऐसे करना है अप्लाई
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
फिर सभी आवश्यक डाक्यूमेंट अपलोड करें।
अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
अब आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।