01 November, 2024 (Friday)

बीएलओ और राजस्व टीम पर फायरिंग, मारपीट वोटर लिस्ट जांच में कई टीम पर किया हमला बीएलओ की तहरीर पर आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एटा। अवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नावली निवासी बीएलओ मनोज कुमार पुत्र रनवीर सिंह ने बताया कि वह कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम बढैरा में पंचायत चुनाव निर्वाचन में दावा, आपत्तियों की जांच करने के लिए राजस्व टीम के साथ गया था।
ग्राम ढैंकी मजरा भढैरा में रविन्द्र के घर पर पहंुचे कि तभी वहां पर उपस्थित ग्रामीणों के साथ वोटर लिस्ट व पत्रावली की जांच के दौरान दुजेन्द्र पुत्र झम्मनलाल, विक्रम सिंह उर्फ बीपी पुत्र रामकिशन, अजीत पुत्र कोमल सिंह, अवनेन्द्र पुत्र सत्यप्रकाश, करुआ पुत्र कमलेश तीन-चार लोगों के साथ आ गया। इन लोगों द्वारा लिस्ट व सरकार कागजात फाड़ने व छीनने का प्रयास करते हुए सरकारी कार्य में वाधा डाली।
विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए अपनी लाइसेंसी बंदूकों से दुजेन्द्र ने अपने देशी तमंचा से जान से मारने की नीयत से वादी पर फायर झोंक दिया। जिससे पीड़ित बाल बाल बच गया। बीएलओ ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बीएलओ मनोज कुमार की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवई की है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *