भाजपा और सपा के कुशासन एवं गलत नीतियों को जन जन तक पहुँचाये कार्यकर्ता: पूर्व सांसद



( सिद्धार्थनगर ) बहुजन समाज पार्टी शोहरतगढ़ विधानसभा के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कैडर कैम्प बढ़नी विकास खण्ड क्षेत्र के तुलसियापुर में आयोजित किया गया । बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए बस्ती, अयोध्या व गोरखपुर मंडलों के मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार ने कहा कि भाजपा और सपा के कुशासन एवं उनकी गलत नीतियों को पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर पर्दाफाश करें। प्रदेश की जनता बसपा की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। बीते वर्षों में भाजपा व सपा सरकार में बलात्कार, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, एवं कानून व्यवस्था को लेकर जनता ऊब चुकी है। बस्ती मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री कल्पनाथ बाबू ने कहा कि डा.अम्बेडकर व कांशीराम के सपने को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ही पूरा कर सकती हैं। उन्होंने गरीब, शोषित व दलित समाज के कल्याण के लिए योजनाओं को लागू किया। मुख्य सेक्टर प्रभारी बस्ती मण्डल पी आर आजाद ने करारा व्यंग्य करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने खाद्य तेल , रसोई गैस आदि के दामों में वृद्धि कर गरीबों का चूल्हा बुझाने का काम किया है जिसे जनता बखूबी जानती है और समय आने पर माकूल जबाब देगी। इस दौरान कैम्प के आयोजक बसपा नेता राधारमण त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।प्रसिद्ध गायिका मालती राव ने बहुजन मिशन के गीतों को गाकर मौजूद लोगों का मनोरंजन किया।इस दौरान पूर्व विधायक भगवान दास ने कैम्प की अध्यक्षता व जिला महासचिव समीम अहमद ने संचालन किया।इस मौके पर मुख्य सेक्टर प्रभारी केके गौतम , यशोदानंद निषाद,जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्या , रमेश चमार दिनेश चंद्र गौतम, राममिलन भारती,सुधीराम गौतम, सजाउद्दीन, रामधनी गौतम,मुनीराम राजभर,घनश्याम शर्मा,डा.ओमप्रकाश,अमजद प्रधान,अमरनाथ भारती आदि मौजूद रहे।