बिहार से दिल्ली जा रही थी यात्रियों से भरी बस,कुशीनगर में हादसे में एक की मौत, चालक का पैर कटा
पडरौना,कुशीनगर : जिले के कसया थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 28 स्थित प्रेमवलिया चौराहे के समीप फोरलेन के किनारे खड़े ट्रक में बस ने टक्कर मार दी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 15 यात्री घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस बिहार के बेगूसराय जिले से दिल्ली जा रही थी। अभी बस प्रेमवलिया गांव से कुछ दूर आगे बढ़ी थी इसी बीच घने कोहरे के कारण हाइवे पर बीचोबीच खड़ी एक ट्रक में जा भिड़ी। अभी बस के यात्री संभल पाते तभी पीछे से एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दिया।
घने कोहरे के कारण हुई दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पीछे से आ रही ट्रक के टक्कर मारने के बाद बस सामने खड़ी ट्रक में भिड़ गई जिससे चालक बुरी तरह से फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद चालक को निकाला। हादसे में चालक के दोनों पैर कट गए हैं।
हादसे के बाद एक यात्री उपेंद्र दास (40) निवासी ग्राम छोटी बलिया मंसूरचौक जिला बेगूसराय की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बस में 80 यात्री सवार थे। बदहवास यात्री जल्दबाजी में बस से उतरने में भी चोटिल हो गए हैं।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायल बस चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। साथ ही सभी घायल यात्रियों मुहम्मद तनवीर, भरत महतो, पवन सिंह, आशा देवी , रामप्रकाश, रामसेवक सहित 15 यात्रियों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिया भेजा। सुरक्षित यात्रियों को पुलिस ने पीछे से आ रही उसी कंपनी की दूसरी बस से गंतव्य को भिजवाया।