Bihar NEET Counselling 2020 : बिहार के मेडिकल कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन कल से



बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू हो जाएगी। गुरुवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी। नीट यूजी 2020 में सफल छात्र 13 नवंबर रात 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। मेरिट लिस्ट 17 नवंबर रात आठ बजे जारी की जाएगी। काउंसिलिंग की तिथि बाद में जारी की जाएगी।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन bceceboard.bihar.gov.in पर कर सकते हैं।
यूजी मेडिकल एडमिशन काउंसिलिंग 2020 के तहत छात्र का नामांकन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा। इस बार बिहार के 10 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होगा।सत्र 2019 में नौ मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन हुआ था। इस बार जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मधेपुरा के 100 सीटों पर भी दाखिला होगा। वहीं, छह निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों पर और चार निजी डेंटल कॉलेजों में एडमिशन होगा।
छह स्टेप में भरना होगा फॉर्म
आयुर्वेदिक के दो, होम्योपैथी के छह, यूनानी के दो कॉलेजों में यूजीएमएसी 2020 के तहत एडमिशन होगा। छात्रों को छह स्टेप में फॉर्म भरना होगा। जेनरल छात्रों को काउंसिलिंग फीस 1200 और आरक्षित वर्ग के छात्रों को छह सौ रुपये काउंसिलिंग फीस देना होगा। काउंससिलिंग में शामिल होने के लिए छात्रों को नीट का एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड, इंटर का अंक पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, सभी ऑरिजनल कागजात, छह पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड में दिये गये फोटो, नीट आवेदन फॉर्म का कॉपी, आधार कार्ड के साथ अन्य कागजात भी हो तो काउंससिलिंग के दौरान छात्रों को लेकर आना होगा।
– ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सात से 13 नवंबर तक
– ऑनलाइन फीस पेमेंट 14 नवंबर तक कर सकेंगे
– फॉर्म सुधार 15 नवंबर तक
– मेरिट लिस्ट 17 नवंबर को रात 8 बजे जारी होगी