बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्लेसमेंट की तैयारी



प्रदेश के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों (Bihar Govt Engineering College ) एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों (Bihar Polytechnic Institutes) के विद्यार्थियों के लिए यह अच्छी खबर है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Science and Technology Department) द्वारा आयरन एंड स्टील (Iron and Steel) , एनर्जी पावर (Energy power) , आइटी (Infromation Technology) , इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) तथा ऑटोमोबाइल (automobile) समेत अन्य सेक्टर की कंपनियों के जरिये विद्यार्थियों को जॉब (job) दिलाने का प्रयास तेज कर दिया गया है।
मई-जून तक होगी प्लेसमेंट
जनवरी के तीसरे सप्ताह में विभाग द्वारा चुनिंदा कंपनियों के साथ बैठक बुलायी जाएगी, ताकि मई-जून में इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्लेसमेंट करायी जा सके। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एनआइटी (NIT) और आइआइटी (IIt) की तर्ज पर इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों में कैम्पस प्लेसमेंट (campus Placement) कराने का प्रयास किया जा रहा है।
प्लेसमेंट सेल का गठन
विभागीय मंत्री डॉ.अशोक चौधरी (Minister Dr. Ashok Chaudhary) ने विद्यार्थियों को कैंपस कराने के लिए कंपनियों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल (placement) का गठन किया गया है, जहां युवाओं को जॉब के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। फरवरी में पावर प्लांट इंजीनियङ्क्षरग (power plant Engineering) , क्वालिटी कंट्रोल (Quality control) , प्रोडक्शन इंजीनियरिंग (Production Engineering) और मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग (Manufacturing Engineering) सेक्टर की कंपनियों के साथ बैठक कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए संबंधित कंपिनयों को विभाग की तरफ से पत्र लिखा जाएगा।