Bigg Boss 14: पारस छाबड़ा के बाद पवित्रा पूनिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रतीक सहजपाल भी आए सामने, एक्ट्रेस पर लगाए ये आरोप
फेमस टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट पवित्रा पूनिया की लव लाइफ इस वक्त काफी सुर्खियों में है। घर में जाने से पहले पवित्रा ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद पारस ने भी उनपर जमकर भड़ास निकाली थी। अब पवित्रा के एक और ब्वॉयफ्रेंड प्रतीक सहजपाल ने भी पवित्रा और अपने रिश्ते को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।
दरअसल, बिग बॉस के घर का एक अनसीन वीडियो सामने आया है जिसमें पवित्रा, जैस्मिन और शहज़ाद को अपने और प्रतीक के रिश्ते के बारे में बता रही हैं। इस दौरान पवित्रा कहती हैं कि वो बहुत अग्रेसिव था और उससे छोटा भी था, और पवित्रा उसके करियर में रुकावट न बनें इसलिए उन्होंने उससे ब्रेकअप कर लिया। पवित्रा के इस बयान पर अब प्रतीक ने भी जवाब दिया है।
ईटी टाइम्स से बातचीत में प्रतीक ने कहा, ‘पवित्रा और मेरे बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। लेकिन बात वहां से खराब हुई जब मुझे एक रोल ऑफर हुआ जिसमें मुझे अपनी को- स्टार के साथ कुछ इंटिमेट सीन्स करने थे। इस बात पर हमारी काफी लड़ाई हुई थी। मैं यहां अपना करियर बनाने आया हूं, लेकिन यकीन मानिए मैंने वो रोल करने से मना कर दिया और ये बात पवित्रा को भी बता दी। लेकिन पवित्रा ने फिर भी मुझसे झगड़ा किया। मैं नहीं कह रहा कि वो गलत थी वो अपनी जगह सही थी, जब आप किसी से बहुत प्यार करते हो तो पज़ेसिव होते हो’।
आगे प्रतीक ने कहा, ‘मैं पवित्रा की इस बात से इनकार नहीं कर रहा कि मैं अग्रेसिव नहीं हूं, लेकिन वो भी बहुत अग्रेसिव है। जब दो अग्रेसिव लोग साथे हैं तो फटते ही हैं। मुझे याद है कि उसने भी गुस्से में सामान उठाकर फेंका था, और चीज़ें तोड़ दी थीं। मैंने भी गुस्से में अपना हाथ दीवार में मारा था और मेरे हाथ से खून निकलने लगा था। इसके बाद भी कुछ हमारी बीच कुछ लड़ाईयां हुईं, फिर जब मैं मुंबई आया तो पवित्रा ने कहा कि हमें अलग हो जाना चाहिए, लेकिन वो शो में जो जैस्मिन से बोल रही है उसने ये सब मुझसे नहीं कहा था। उसने मेरे करियर की वजह से मुझसे ब्रेकअप नहीं किया था’।