Bigg Boss 14: निक्की तंबोली के बहाने दोवोलीना ने शहनाज़ गिल पर कसा तंज! बताया ‘मोस्ट इरिटेटिंग कंटेस्टेंट’
‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को शुरुआत से ही शहनाज़ गिल से कम्पेयर किया जा रहा है। निक्की को पहले दिन से ही शहनाज़ की कॉपी कहा जा रहा है, इस वजह से वो काफी ट्रोल भी हो रही हैं। बिग बॉस प्रीमियर वाले दिन उनका सलमान से फ्लर्ट करना और उनके बोलने के अंदाज़ ने लोगों को शहनाज की याद दिला दी थी, जिस वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गई थीं। लोगों ने साफ कह दिया था कि निक्की, शहनाज़ बनने की कोशिश कर रही हैं।
अब निक्की को लेकर ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस देवीलीना भट्टाचार्जी ने भी कमेंट किया है। उन्होंने भी निक्की को इशारों-इशारों में शहनाज़ से कम्पेयर किया है और उन्हें मोस्ट इरिटेटिंग कहा है। देवोलीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वास्तव में! निक्की तंबोली कॉपी कैट हैं जो मुझे बिग बॉस 13 के मोस्ट इरिटेटिंग कंटेस्टेंट की याद दिला रही हैं। उफफ..’। हालांकि पूरे ट्वीट में देवोलीना ने कहीं भी शहनाज़ के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन क्योंकि निक्की को शुरुआत से शहनाज़ की कॉपी कहा जा रहा है इसलिए यूजर्स इसे शहनाज गिल पर कमेंट ही मान रहे हैं।
अली गोनी ने निक्की पर साधा निशाना
अली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस सीज़न में उनकी खास दोस्त जैस्मिन भसीन बौतर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं जिन्हें अली लागातर सपोर्ट कर रहे हैं। इसी बीच एक ट्वीट में उन्होंने निक्की पर निशाना साधा है। अली गोनी ने सिद्धार्थ शुक्ला और निक्की तंबोली के बीच की बॉन्डिंग के लेकर एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में अली ने लिखा, ‘और यह लड़की तंबोली। मुझे नहीं पता कि वह इन सब से क्या साबित करना चाहती है। जबकि पूरी दुनिया जानती है कि शहनाज, सिद्धार्थ से कितना प्यार करती है और मुझे लगता है कि वह भी उससे प्यार करता है। लेकिन एक बतौर अभिनेता के गेम खेल रहा है, इसलिए ही वह वहां है। कोई सेल्फ रिस्पेक्ट नाम की चीज होती है बहन।’