24 November, 2024 (Sunday)

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वनडे सीरीज पर खतरे के बादल, BCCI ने सभी घरेलू टूर्नामेंट किए सस्पेंड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 मुकाबलों के बाद वनडे सीरीज खेली जानी है। पुणे में तीन मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाना है लेकिन अब इसपर खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को सभी उम्र के होने वाले घरेलू टूर्नामेंट के बर्खास्त कर दिया है। कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बीसीसीाइ ने सभी उम्र की श्रेणी के मुकाबलों को फिलहाल सस्पेंड करने का फैसला लिया है। इसमें आगामी वीनू मांकड ट्रॉफी भी शामिल है। इस वक्त भारत में कोरोना के मामले एक दम से अचानक बढ़ने लगे हैं। इसी वजह से बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले कुछ दिन तक स्थिति पर नजर बनाए रखने का फैसला लिया है। मुंबई में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा निकलकर सामने आ रहे हैं ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वनडे सीरीज पर भी स्थगित होने का खतरा है।

साल 2020-21 के घरेलू टूर्नामेंट वैसे ही देरी से शुरू हुए क्योंकि दुनिया में फैली महामारी की वजह से पूरे देश में लॉटडाउन कि स्थिति थी। महामारी का मतलब था कि हमें घरेलू टूर्नामेंट को शुरू करे के लिए 2021 की जनवरी तक इंतजार करना पड़ा। जैसी हमने 89 एजीएम मीटिंग में चर्चा की के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से सत्र की शुरुआत होगी और इसके बाद आइपीएल की नीलामी होगी।

घरेलू टी20 टूर्नामेंट के बाद विजय हजारे ट्रॉफी जो भारत के अलग-अलग जगहों पर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मुंबई और यूपी के बीच फाइनल दिल्ली के नए अरुण जेटली स्टेडियम में 14 मार्च रविवार को कराया गया। महिलाओं की सीनियर टीम का वनडे टूर्नामेंट को भी हाल ही में अलग अलग जगह पर कराए जाने की योजना है और फाइनल 4 अप्रैल को खेला जाना था। हमारी कोशिश थी कि इस सत्र में अलग उम्र के टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा मुकाबले तैयारी के लिए, लेकिन हालिया परिस्थिति की वजह से हमें इसे बर्खास्त करने पर बाध्य होना पड़ा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *