27 November, 2024 (Wednesday)

देश में बिकने वाली बेस्ट तीन ऑफ रोड बाइक्स, जानें क्या है खूबियां

अगर आप बाइक से घूमने के शौकीन हैं और कोई नई ऑफ रोड बाइक खरीदना चाह रहे हैं, तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध तीन शानदार ऑफ रोड बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन, सुजुकी आरएम-जेड 250, और हीरो एक्सपल्स 200 ऑफ रोड बाइक्स में से एक हैं। आइए जानते हैं इन बाइक के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और कीमत से जुड़ी डिटेल के बारे में।

रॉयल इनफील्ड हिमालयन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में 411cc का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 6500 आरपीएम पर 24.3 हॉर्स पावर और 4000-4500 आरपीएम पर 32 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन के फ्रंट में 300 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 240 एमएम डिस्क ब्रेक दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में इस बाइक का व्हीलबेस 1465 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 220 एमएम, लंबाई 2190 एमएम, चौड़ाई 840 एमएम, ऊंचाई 1360 एमएम, सीट की ऊंचाई 800 एमएम, वजन 199 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है।

सस्पेंशन की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक, 41एमएम फॉर्क्स, 200एमएम ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में लिकेंज, 180एमएम व्हील ट्रैवल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो रॉयल इनफील्ड हिमालयन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये है।

हीरो एक्सपल्स 200

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में हीरो एक्सपल्स 200 में 199.5सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8500 आरपीएम पर 17.8 हॉर्स पावर और 6500 हॉर्स पावर पर 16.45 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो हीरो की इस बाइक के फ्रंट में 276 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

इस बाइक में 1410 एमएम का व्हीलबेस, 220 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2222 एमएम की लंबाई, 850 एमएम चौड़ाई, 1258 एमएम ऊंचाई, सीट की ऊंचाई 823एमएम, वजन 157 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है। सस्पेंशन की बात की जाए तो हीरो की इस बाइक के फ्रंट में डबल डीयू बुश (190एमएम स्ट्रॉक) के साथ टेलिस्कॉपिक (37एमएम Dia) सस्पेंशन और रियर में 10 स्टेप राइडर एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो हीरो एक्सपल्स 200 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 98,000 – 1.08 लाख रुपये है।

सुजुकी आरएम-जेड 250

सुजुकी की इस ऑफरोड बाइक में 249सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है। सुजुकी की इस ऑफ रोड बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक है। इस बाइक का व्हीलबेस 1475 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 345 एमएम, लंबाई 2170 एमएम, चौड़ाई 850 एमएम, ऊंचाई 1270 एमएम, सीट की ऊंचाई 955 एमएम, वजन 106 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6.5 लीटर है।

सुजुकी की इस बाइक के फ्रंट में इंवर्टिड टेलिस्कॉपिक, एयर स्प्रिंग, ऑयल डेंप्ड सस्पेंशन दिया गया है और रियर में लिंक टाइप, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डेंप्ड सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

इस बाइक शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,11,717 रुपये है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *