केबीसी पहुंचा पान बेचने वाला, भारी रकम जीतने के बाद बिग बी बोले- इतना कमाने में लगते 18 साल



सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले अमिताभ बच्चन के सुपरहिट शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति) में आने वाले हर कंटेस्टेंट की कहानी अपने आप में अलहदा होती है। कई कंटेस्टेंट के जीवन संघर्ष इतने मार्मिक और जीवंत होते हैं कि जिसे सुन दर्शकों की आंखें नम हो जाती हैं। ऐसे लोग आम दर्शकों को बेहद मोटिवेट करते हैं। ऐसा ही एक शख्स केबीसी 14 के एक नए एपिसोड में आने वाला है, जिसकी स्टोरी बेहद खास है, जिनकी मेहनत और गेम के प्रति पैशन को देख अमिताभ बच्चन भी बेहद प्रभावित हुए।
हाल ही में मेकर्स की ओर से नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें, पान की दुकान चलाकर अपने और अपने परिवार का पेट पालने वाले द्वारकाजीत मंडले केबीसी की हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे। पान खिलाकर लोगों के जीवन में मिठास लाने वाले मंडले अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे।