हो जाएं सावधान! देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, मौतों की संख्या में आई तेजी
देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इस बीच, देश पर एक बार फिर से कोरोना का खतरना मंडराने लगा है। यदि आप उन लोगों में हैं जिन्हें लगता है कि अब देश में कोरोना का खतरा नहीं है, कोरोना पूरी तरह खत्म हो गया है तो आप गलत है। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। ऐसे में अगर हमने सावधानी नहीं बरती तो हालात फिर से बिगड़ सकते हैं। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की संख्या में पिछले हफ्ते से बढ़ोतरी हुई है। देश में आज 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
देश में कोरोना से करीब 60% मौतें बढ़ी
देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, 733 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले कल देशभर में कोरोना से 585 लोगों की मौत हुई थी। बीते हफ्ते से आए मौत के आंकड़े डराने हैं। इसमें 61% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 11 से 17 अक्टूबर से देश में कोरोना से 1507 लोगों की मौतें हुईं, वहीं 18 से 24 अक्तूबर के बीच ये मौत का आंकड़ा बढ़कर 2422 हो गया है। इसके बाद अगले दो दिन भी देश में 500 से अधिक मामले सामने आए हैं। ये कोरोना के खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं।
किस राज्य में सबसे ज्यादा मौतें?
18 से 24 अक्टूबर तक कोरोना से जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा केरल से रहे। यहां 1667 संक्रमितों की जान गई है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा। यहां 168 लोगों की इस दौरान मौत हुई। डेथ रेट पंजाब में सबसे ज्यादा है। यहां 2.7% की रफ्तार से संक्रमितों की मौत हुई। डेथ रेट मतलब कोरोना के कुल मरीजों में होने वाली मौतों का हिस्सा। डेथ रेट के मामले में उत्तराखंड दूसरे, नगालैंड और महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है। उत्तराखंड में डेथ रेट 2.2%, नगालैंड और महाराष्ट्र में 2.1% है। गोवा, दिल्ली, मेघालय, अंडमान निकोबार, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, झारखंड, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश समेत 27 राज्य और केंद्र शासित राज्य हैं, जहां डेथ रेट 1% से ज्यादा है।
देश में मिला कोरोना का नया वैरिएंट
ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस एवाई,4.2( Delta Plus AY.4.2) अब भारत में भी मिला है। इसने विशेषज्ञों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना का नया वैरिएंट पाया गया है। महाराष्ट्र में 1% प्रतिशत नमूनों में नए डेल्टा AY.4.2 वैरिएंट का पता चला है। AY.4.2 नाम के इस सब-वैरिएंट को मूल डेल्टा वैरिएंट से 10 से 15% ज्यादा संक्रामक बताया जा गया है। हालांकि अभी एक्सपर्ट यही कह रहे हैं कि इसके बड़े पैमाने पर फैलने की संभावना कम है। फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से इस सब-वेरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ की सूची में शामिल किया जा सकता है।
भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। लोग फेस्टिव मूड में आ चुके हैं। ऐसे में त्योहारों के जोश में सेहत का बेहतर ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। कोरोना के इस दौर में हम सभी को जिम्मेदार तरीके से त्योहार मनाने की जरूरत है। त्योहारो के मौसम में इस बात का खास ख्याल रखें कि आप मास्क पहने बिना बिल्कुल ना रहें। मास्क पहनना (Wear Mask)और शारीरिक दूरी (Social Distancing) का पालन करना ना भूलें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।