BCCI के T20 टूर्नामेंट के लिए दिनेश कार्तिक को मिली टीम की कमान, विजय शंकर होंगे उपकप्तान
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन से पहले घरेलू टी20 टूर्नामेंट शुरू कराने का फैसला किया है। 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इसी टी20 टूर्नामेंट के लिए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को तमिलनाडु क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।
तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने जहां कार्तिक को टीम का कप्तान बनाया है, वहीं ऑलराउंडर विजय शंकर टीम के उपकप्तान के रूप में नियुक्त किए हैं, जिसकी घोषणा संघ ने बुधवार 23 दिसंबर को की है। तमिलनाडु को 31 जनवरी तक चलने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए ग्रुप बी में रखा गया है। हालांकि, इस टीम में तमिलनाडु टीम के दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे, जिनमें आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज टी नटराजन का नाम शामिल है।
तमिलनाडु की टीम को इन खिलाड़ियों की सेवाएं इसलिए नहीं मिल पाएगी, क्योंकि ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जिनमें से आर अश्विन टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जबकि सुंदर और नटराजन नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने कुल 20 खिलाड़ियों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम में जगह दी है।
टीम इस प्रकार है
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), विजय शंकर (उप-कप्तान), बी अपराजित, बी इंद्रजीत, एम शाहरुख खान, सी हरि निशांत, केबी अरुण कार्तिक, प्रदोष रंजन पॉल, एन जगदीसन, अश्विन क्रिस्ट, एम मोहम्मद, जी पेरियासामी, संदीप वारियर, जे कौशिक, आर सोनू यादव, मुरुगन अश्विन, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, एल सूर्यप्रकाश और आरएस जगन्नाथ सिनिवास।