बेसिक शिक्षा मंत्री ने किसान मेला में किया सिरकत
(सिद्धार्थनगर ) प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों की ज़मीनों पर सब्जी उत्पादन को अनिवार्य रूप से जैविक विधि से कराने और इस योजना को महिला समूह को सौंपने, मिड डे मील में महिला समूह द्वारा उत्पादित मशरूम को प्रयोग करने के सबल संस्थान के सुझाव को उपयुक्त मानते हुए गंभीरता पूर्वक कार्यवाही का आश्वासन दिया। कृषि विकास केंद्र सोहना में आयोजित किसान मेला में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। मंत्री जी ने कहा कि इस प्रकार की ब्यवस्था से मध्यााह्न भोजनकी गुुुणवत्ता भी बढेगी|