21 November, 2024 (Thursday)

Bank of Baroda के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जमा व निकासी से जुड़े नियम फिर बदले

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने एक नवंबर से लागू हुए नए नियमों को वापस ले लिया है। इसका फायदा इस सरकारी बैंक के करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा। बैंक ने हर महीने खाते में नि:शुल्क नकद जमा लेनदेन से जुड़े बदलावों को वापस लेना का निर्णय लिया है। हालांकि, मुफ्त लेनदेन की तय संख्या से अधिक लेनदेन पर लगने वाले शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय द्वारा यह जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने हर महीने मुफ्त नकद जमा और निकासी की संख्या को घटा दिया था। बैंक ने हर महीने पांच-पांच मुफ्त जमा और निकासी लेनदेन को घटाकर तीन-तीन कर दिया था। यह बदलाव एक नवंबर, 2020 से लागू किया गया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है। इससे अब बैंक के ग्राहक पहले की तरह ही हर महीने पांच-पांच नकद जमा और निकासी लेनदेन मुफ्त कर सकेंगे।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ ही अन्य सरकारी बैंकों ने भी बताया है कि वे कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में शुल्कों में बढ़ोत्तरी नहीं करेंगे।

वित्त मंत्रालय ने साथ ही बताया कि 60.04 बीएसबीडी खातों पर कोई सर्विस चार्ज लागू नहीं है। इनमें 41.13 करोड़ जन-धन खाते भी शामिल हैं। बीएसबीडी खाते से आशय उस खाते से है, जिसमें ग्राहकों को न्यूनतम या औसत मासिक शेष राशि रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *