23 November, 2024 (Saturday)

Bangladesh: क्या PCB की तरह हो जाएगी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की हालत? हेड कोच हथुरुसिंघा पर भी मंडरा रहा खतरा

पिछले 21 महीने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तीन अध्यक्ष इस्तीफा दे चुके हैं। रमीज राजा ने दिसंबर 2022, नजम सेठी ने जून 2023 और जनवरी 2024 में जका अशरफ ने इस्तीफा दिया था। जब भी ये इस्तीफे हुए हैं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्य और खिलाड़ियों के चयन में भी भारी बदलाव देखने को मिला है। क्या अब बांग्लादेश क्रिकेट भी ऐसे ही हालात हो जाएंगे, यह देखने वाली बात होगी….

बांग्लादेश में हुए राजनीतिक उथर पुथल के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सोमवार को बीसीबी के निदेशक जलाल यूनुस ने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस राजनीतिक उथल-पुथल के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में और भी बड़े बदलाव की प्रबल संभावना है। वहीं, मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनके बयान ने इसके संकेत दिए हैं। अगर ऐसा होता है तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की हालत कुछ हद तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जैसी हो जाएगी। पीसीबी पिछले कुछ वर्षों से शीर्ष स्तर पर इसी तरह की संकट झेल रहा है। आए दिन वहां राजनीतिक उथल पुथल होने पर पीसीबी के अध्यक्ष से लेकर टीम डायरेक्टर, कोच और कप्तान सब बदल दिए जाते हैं। आइए पूरा मामला जानते हैं…

बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा है कि देश में हाल ही में हुए राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद वह पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ 2025 तक अपना अनुबंध तक पूरा करने के इच्छुक हैं। श्रीलंका के 55 वर्षीय हथुरुसिंघा ने सोमवार को रावलपिंडी में कहा, ‘मैंने जो भी तारीख हैं, उस तक के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और मैं उस अवधि को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं। अगर बोर्ड बदलता है और नए लोग बदलाव करना चाहते हैं, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। अगर वे चाहते हैं कि मैं पद पर बरकरार रहूं, अगर वे मेरे से खुश हैं तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।’

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हथुरुसिंघा बुधवार से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच के लिए अपनी टीम को तैयार कर रहे हैं। श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हथुरुसिंघा को 2023 की शुरुआत में दो साल के अनुबंध पर बांग्लादेश का सभी प्रारूप का कोच नियुक्त किया गया था। यह 2014-17 के बाद बांग्लादेश के कोच के रूप में हथुरुसिंघा का यह दूसरा कार्यकाल है। उन्होंने इस बीच श्रीलंका को भी कोचिंग दी।

इससे पहले सोमवार को जलाल यूनुस ने सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक और क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय खेल परिषद, बांग्लादेश में 41 विभिन्न खेल निकायों के नियंत्रण अधिकारियों ने यूनुस को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा। यूनुस बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज भी थे और उन्होंने 1980 के दशक में पेशेवर क्रिकेट खेला था। वह 1990 के दशक से एक खेल आयोजक भी रहे हैं। 2009 के बाद से उन्होंने बीसीबी में एक महत्वपूर्ण पद संभाला और बाद में 2021 में क्रिकेट संचालन प्रमुख बने। इसके अलावा कई और इस्तीफे भी आ सकते हैं।

पाकिस्तान की स्थिति कैसी रही है?
दरअसल, पिछले 21 महीने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तीन अध्यक्ष इस्तीफा दे चुके हैं। रमीज राजा ने दिसंबर 2022, नजम सेठी ने जून 2023 और जनवरी 2024 में जका अशरफ ने इस्तीफा दिया था। जब भी ये इस्तीफे हुए हैं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्य और खिलाड़ियों के चयन में भी भारी बदलाव देखने को मिला है। रमीज राजा, नजम सेठी के कार्यकाल के दौरान कप्तान रहे बाबर आजम को जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान तीनों प्रारूप की कप्तानी से हटा दिया गया। टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर समेत बाकी स्टाफ कोच को भी हटा दिया गया। मोहम्मद हफीज टीम डायरेक्टर बने। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को भी इस्तीफा देना पड़ा। शाहीन अफरीदी टी20 के और शान मसूद टेस्ट के कप्तान बने। फिलहाल मोहसिन नकवी पीसीबी अध्यक्ष हैं। उनके आते ही बाबर को सीमित ओवर प्रारूप में फिर से कप्तान बनाया गया। वहीं, हफीज को हटाया गया। इसका नतीजा यह हुआ है कि पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान की टीम पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *