24 November, 2024 (Sunday)

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को मिली जमानत, SSC पेपर लीक मामले में हुई थी गिरफ्तारी

 SSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को जमानत मिल गई है। वारंगल की एक मजिस्ट्रेट अदालत से 20,000 रुपये के दो मुचलके की शर्त पर संजय कुमार को जमानत दी है। हालांकि कोर्ट के द्वारा जमानत मिलने केबाद उन्हें शुक्रवार को रिहा किया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट ने उनके देश छोड़ने पर भी रोक लगा दी है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि उन्हें जांच में सहयोग पुलिस का सहयोग करना होगा।

मंगलवार आधी रात को किया गया था गिरफ्तार 

बता दें कि करीमनगर से सांसद और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को मंगलवार आधी रात को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी पर उनके समर्थकों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था। संजय कुमार इस मामले में मुख्य आरोपी हैं और उन पर एसएससी प्रश्नपत्र की कॉपी बनाने और उसे लीक करने की साजिश का आरोप है।

क्या है पूरा मामला?

भारतीय जनता पार्टी  की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और सांसद बंडी संजय कुमार को SSC बोर्ड के पेपर लीक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके बाद कोर्ट ने संजय कुमार और दूसरे तीन आरोपियों को 19 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस ने कहा कि पेपर को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के एक ग्रुप में पोस्ट किया गया था। इसे बाद में एक अन्य आरोपी ने पेपर दूसरे ग्रुपों के साथ एक कॉपी संजय कुमार को भी भेजी थी। इससे वे प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *