26 November, 2024 (Tuesday)

Badri Saraf Owner Attack Case: शूटर की तलाश में बिहार व एनसीआर में दबिश, टोल प्लाजा के CC कैमरे से मिले अहम सुराग

Badri Saraf Owner Attack Case: बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी पर चलती कार में गोली चलाने वाले शूटरों की तलाश में पुलिस की टीमें बिहार व एनसीआर में छापेमारी कर रही है। मुख्य आरोपित भू माफिया अष्ट भुजा पाठक से पूछताछ और उसके मोबाइल से मिली शूटर की जानकारी के हिसाब से पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग बिहार व एनसीआर में दबिश दे रही है।

पुलिस अभी तक घटना से जुड़े कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। वहीं जमीन के विवाद में घटना को अंजाम देने वाले भूमाफिया अष्टभुजा पाठक को गिरफ्तार कर चुकी है। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक मोहनलालगंज के भूमाफिया अष्टभुजा ने सुपारी देकर जमीनी विवाद में अभिषेक पर हमला करवाया था। उसके मोबाइल फोन से शूटरों का डाटा मिला है। उसके आधार पर प्रदेश की सीमा से लगे शहरों में छापेमारी की जा रही है।

टोल प्लाजा के सीसी कैमरे से मिले अहम सुराग

क्राइम ब्रांच के साथ पुलिस की टीम ने शूटरों के भागने का रास्ता जानने के लिए शहर के बाहर जाने वाले सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली व बाराबंकी टोल प्लाजा पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। इसके बाद ही पुलिस ने शूटरों के छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस अभी हमले में प्रयोग होने वाली बहराइच नंबर की गाड़ी का पता नहीं लगा सकी है।

यह था मामला

बद्री सराफ मालिक अभिषेक केसरवानी को बुधवार रात कार सवार लोगों ने गोली गोली मार दी थी। वह कार चलाकर खुद विकास नगर थाने पहुंच गए थे। घटना के वक्त उनकी पत्नी कार में मौजूद थी। महानगर सेक्टर सी निवासी उनके पिता सुधीर केसरवानी ने अपने सगे बड़े भाई राजेश केसरवानी, भूमाफिया अष्टभुजा पाठक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अभिषेक का ताऊ के साथ पुराना जमीन का विवाद था। जिसको लेकर एक पहले से एफआइआर दर्ज है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *