Baahubali के ‘भल्लालदेव’ कभी नहीं गए कॉलेज, अपने एक्टिंग करियर को लेकर किया ये खास खुलासा
अभिनेता राणा दग्गूबटी साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। राणा दग्गूबटी को फिल्म बाहूबली में भल्लालदेव के किरदार के लिए हमेशा याद किया जाता है। उन्हें अभिनय की दुनिया में कदम रखे 11 साल हो चुके हैं। इन 11 सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार किए हैं।
वहीं अभिनय की दुनिया में इतने साल बिताने के बाद अब राणा दग्गूबटी ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बड़ी बात बोली है। राणा दग्गूबटी ने हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर लंबी बात की। राणा दग्गूबटी ने बताया है कि वह कभी भी कॉलेज नहीं गए हैं। उन्होंने यह बात फिल्मों में अपने किरदारों के बारे में बात करते हुए कही है।
राणा दग्गूबटी ने कहा, ‘जब मैं इंडस्ट्री में आया था, तब बहुत कम विकल्प थे। हमारे पास केवल मुख्यधारा का मीडिया था और मेरे पास चुनने के लिए बहुत कम चीजें थीं। मैं कोई ऐसा कलाकार नहीं हूं जो रोमांटिक फिल्में करता हो। मैं कॉलेज नहीं गया हूं इसलिए मैं ऐसी कहानियों से कभी जुड़ा ही नहीं हूं। मैं ऐसा भी नहीं था जो बदला, एक्शन जैसी फिल्मों को बहुत पसंद करता हो, लिहाजा मेरे पास तो विकल्प और भी कम थे।’
इसके साथ ही राणा दग्गूबटी ने उल्लेख किया है कि फिल्मों को साइन करते हुए उनके सामने भाषा कभी बाधा नहीं बनी। अभिनेता ने कहा, ‘मैंने कभी भी भाषा को एक बाधा के रूप में नहीं रखा है। जो मेरे सामने आया, वह काम मैंने किया और आज मैं अपने कम्फर्ट जोन में हूं।’ राणा दग्गूबटी के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है। बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो राणा दग्गूबटी इन दिनों फिल्म हाथी मेरे साथी को लेकर सुर्खियों में हैं।
उनकी यह फिल्म 26 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 मामलों के बढ़ने के चलते फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। हाथी मेरे साथी की रिलीज को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया जाए। हालांकि, फिल्म के तेलुगु और तमिल वर्जन 26 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी। तेलुगु में फिल्म अरण्य और तमिल में कादान नाम से रिलीज हो गई है। हाथी मेरे साथी का निर्देशन प्रभु सोलोमन ने किया है। फिल्म में राणा दग्गूबटी के अलावा पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन अहम भूमिकाओं में हैं।