22 November, 2024 (Friday)

Ayodhya: तेरी ईद मैं मनाऊं, मेरी होली तू मना… मुस्लिम युवती से राखी बंधवाकर दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश

उप निरीक्षक रंजीत यादव ने सबीना खातून के साथ रक्षाबंधन मनाकर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। सबीना ने न सिर्फ उन्हें राखी बांधी बल्कि अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई।

भाई बहन के प्रेम में कब जात, पात ये आया, तेरे अल्लाह ने नहीं, मेरे ईश्वर ने नहीं तो किसने ये भेद बनाया।

जी हां, रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ऐसा ही संदेश अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार के कार्यालय में नियुक्त उप निरीक्षक रंजीत यादव ने दिया।  मुस्लिम युवती सबीना खातून से अपने कलाई पर राखी बंधवाकर न सिर्फ हिंदू और मुस्लिम एकता का संदेश दिया बल्कि सामाजिक सौहार्द की धारा को और आगे बढ़ाया।

शबीना अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित मवई से लगभग 65 किलोमीटर दूरी की यात्रा तय कर अपने भाई रिहान, बिलाल, मोहम्मद खान और अर्शलान के साथ पुलिस लाइन में रंजीत के आवास पर पहुंची। यहां पर उन्होंने रंजीत को न सिर्फ राखी बांधी बल्कि अपने हाथ से मिठाई भी खिलाई।

रंजीत ने अपनी मुंह बोली बहन को मिठाई खिलाने के साथ रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए उपहार देकर विदा किया। पिछले पांच वर्षों से सबीना रंजीत की कलाई पर राखी बांध रही हैं। आईजी दफ्तर के सहयोगी रंजीत ने बताया कि उनका प्रयास यह रहता है कि अयोध्या की एक अलग पहचान बने। इसीलिए वह समय-समय पर कोशिश करते रहते हैं। गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करते हैं और सांप्रदायिक सद्भावना को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाते हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *