जागरण विमर्श में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
‘यूपी-एनसीआर: आशाएं और चुनौतियां’ विषय पर जागरण विमर्श में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपोर्ट सेंटर एंड मार्ट में पहुंच चुके हैं। बुधवार को दिनभर आयोजित होने वाले जागरण विमर्श के उद्घाटन सत्र को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। विमर्श में यूपी-एनसीआर में उद्योग-व्यापार, रोजगार से लेकर शिक्षा, सामाजिक समरसता, स्पोर्ट्स हब और कानून व्यवस्था तथा महिला सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर चर्चा और सवाल-जवाब होंगे।
Jagran Forum 2021 LIVE :
- कार्यक्रम सुबह दस बजे से शुरू हुआ है जो शाम साढ़े चार बजे तक अलग-अलग सत्र में होगा।
-
- जागरण विमर्श का उद्घाटन सत्र सुबह दस बजे से होगा।
- एक घंटे के सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘यूपी-एनसीआर में विकास की संभावनाओं व चुनौतियां’ पर विचार रखेंगे।
- जागरण विमर्श में उपस्थित अतिथियों के सवालों का भी मुख्यमंत्री जवाब देंगे और यूपी-एनसीआर के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।
इंडस्ट्री, रोजगार व कारोबारी सहूलियत पर होगा प्रथम सत्र
- यूपी-एनसीआर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास का इंजन है। रोजगार के बड़े केंद्र के तौर पर उभर रहा है। जागरण विमर्श का प्रथम सत्र औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने के विषय पर होगा। इस सत्र को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे।
नियोजित विकास बनाम अनियोजित विकास
यूपी-एनसीआर में जितना नियोजित विकास हुआ है। उसी रफ्तार से अनियोजित विकास भी हो रहा है। यह यूपी-एनसीआर के विकास पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। जागरण विमर्श के दूसरे सत्र को इसी विषय पर केंद्रित किया गया है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना इस सत्र में यूपी-एनसीआर में बढ़ते अनियोजित विकास को रोकने पर प्रदेश सरकार का पक्ष रखेंगे।
- शिक्षा क्षेत्र की संभावनाओं का खाका खींचेगा तीसरा सत्र
यूपी-एनसीआर शिक्षा के बड़े हब के रूप में भी पहचान बना चुका है। यहां स्थापित होने वाले शिक्षण संस्थानों की सूची में देश विदेश के नामचीन समूहों के नाम जुड़ते जा रहे हैं। यूपी-एनसीआर में शिक्षा के मौजूदा ढांचे और संभावनाओं पर तीसरे सत्र में खाका खींचा जाएगा। इस सत्र को शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव संतोष यादव संबोधित करेंगे।
- आवासीय मांग और अनुशासन
यूपी-एनसीआर में आवासीय क्षेत्र से संबंधित मांग और अनुशासन के अहम विषय पर एक सत्र होगा। इसमें मुख्य वक्ता भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के चेयरमैन राजीव कुमार व उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार होंगे।
कानून एवं व्यवस्था की स्थिति और महिला सुरक्षा
कानून एवं व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर सत्र को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह संबोधित करेंगे। कानून एवं व्यवस्था और महिला सुरक्षा को बेहतर करने के उपाय एवं सुझावों पर चर्चा होगी।
- एनसीआर के स्पोर्ट्स हब बनने की संभावना
राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एनसीआर के खिलाडि़यों ने सफलता का परचम लहराया है। खेलों के लिए ढांचागत सुविधाएं बेहतर होने से प्रतिभाएं सामने आई हैं। जागरण विमर्श में एक सत्र इसी विषय के लिए समर्पित किया गया है। इस सत्र को टोक्यो पैरालिंपिक रजत पदक विजेता व गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. कंपनी के सीईओ डा. अरुण वीर सिंह व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी अनादि बरुआ संबोधित करेंगे।
- एनसीआर का वर्तमान परिदृश्य और सामाजिक समरसता
एनसीआर मिनी भारत है। यहां विभिन्न राज्यों के अलग-अलग धर्म, जाति के लोग रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ‘सामाजिक समरसता में एनसीआर का वर्तमान परिदृश्य’ विषय को जागरण विमर्श में एक सत्र के रूप में शामिल किया गया है। इस सत्र को केंद्रीय मंत्री, अल्पसंख्यक मामले मुख्तार अब्बास नकवी संबोधित करेंगे।