अतीक के काफिले के पीछे साये की तरह चल रही बहन आयशा, बोली- रास्ते में भाई के एनकाउंटर का डर
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसकी गैंग के गुनाहों का हिसाब शुरू हो चुका है। अतीक को कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद के साबरमती जेल से और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। कभी दहशत का दूसरा नाम समझा जाना वाला अतीक बुरी तरह से डरा हुआ है। जब-जब अतीक की गाड़ी रुक रही है तब-तब उसके दिल की धड़कने बढ़ जा रही है।
गुजरात से अतीक के साथ आ रही है बहन आयशा
इस बीच अतीक की बहन बड़ा बयान दिया है। अतीक की बहन आयशा ने कहा है कि उसके भाई का रास्ते में एनकाउंटर हो सकता है। अतीक अहमद की बहन और उसके वकील गुजरात से काफिले के साथ साथ साथ आ रहे हैं। अतीक की बहन का कहना है कि उसके अदालत का हर फैसला मंजूर है लेकिन डर रास्ते में एनकाउंटर का है।
आयशा ने कहा, ”मेरे भाई की तबीयत ठीक नहीं है फिर भी उसको साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। हम लोग सुप्रीम कोर्ट जा चुके हैं, सुरक्षा की मांग की थी।” अतीक की बहन ने कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला न आ जाए, तब तक आप किसी को अपराधी नहीं कह सकते हैं। वो भी उस व्यक्ति को जो पूर्व सांसद और पूर्व विधायक रह चुका है। आपको बता दें कि सिर्फ बहन ही नहीं अतीक भी इस वक्त बुरी तरह से डरा हुआ है। उसे डर सता रहा है कि रास्ते में यूपी एसटीएफ उसका एनकाउंटर कर सकती है।