अटेवा ब्लॉक कार्यकारिणी जोगिया का हुआ पुनर्गठन पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग
( सिद्धार्थनगर )जनपद के ब्लॉक संसाधन केंद्र जोगिया के सभागार में ऑल टीचर्स एण्ड एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोशिएशन ( अटेवा ) की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। बैठक में पुरानी पेंशन बहाल करने एवं निजीकरण को रोकने, व NPS भारत छोड़ो , सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही इस अवसर पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ब्लॉक कार्यकारिणी – जोगिया का पुनर्गठन किया गया। इसके अन्तर्गत अनुपम सिंह को संरक्षक, संजय कर पाठक को ब्लाक अध्यक्ष, लाल जी पाण्डेय को महामंत्री, प्रदीप यादव को कोषाध्यक्ष, विष्णु त्रिपाठी को मंत्री,उत्कर्ष श्रीवास्तव को संगठन मंत्री,मनोनीत किया गया। अटेवा महिला संवर्ग जोगिया का भी गठन किया गया जिसके अंतर्गत समीक्षा त्रिपाठी को अध्यक्षा,राजबाला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,हिमांशी शुक्ला ,कविता मिश्र,अंजली गुप्ता,सुषमा देवी को उपाध्यक्ष,निधि त्रिपाठी को महामंत्री,पद हेतु मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल,मण्डल अध्यक्ष बलवन्त चौधरी, जिलाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, जिला महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण चौधरी,जिला संयोजिका कल्पना, प्रमोद त्रिपाठी,पशुपति दूबे,देवेंद्र त्रिपाठी, मृणालिनी मिश्र,अनु,चंद्रहास दूबे,दिनेश चौरसिया,अंशु राय व अन्य की उपस्थिति रही। सभा का संचालन बृजेश द्विवेदी ने किया और मार्गदर्शन अंशुमान सिंह ,जनार्दन शुक्ल ने किया।