आशीष कुमार चौहान ने एनएसई के प्रमुख का कार्यभार संभाला
नई दिल्ली/मुंबई : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद मुक्त होने के बाद आशीष कुमार चौहान ने मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रमुख का पदभार संभाल लिया है।
एनएसई के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि आशीष कुमार चौहान ने स्टॉक एक्सचेंज के नए प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के तौर पर कामकाज संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि चौहान ने एनएसई के प्रमुख के रूप में विक्रम लिमये की जगह ली है, जिनका 5 साल का कार्यकाल गत 15 जुलाई, 2022 को पूरा हुआ है। इससे पहले चौहान ने बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था।
उल्लेखनीय है कि चौहान इससे पहले भी एनएसई के साथ काम कर चुके हैं। वह एनएसई की संस्थापक टीम का हिस्सा भी रहे थे। साल 2000 में वे स्टॉक एक्सचेंज से अलग होकर रिलायंस के साथ जुड़ गए थे। बीएसई ने चौहान को एक दिन पहले सभी दायित्वों और भूमिकाओं से मुक्त कर दिया था। चौहान साल 2012 से ही बीएसई के प्रमुख के तौर पर कार्यरत थे।