10 साल का इंतजार… रेप केस में आसाराम को कितनी सजा? सूरत की दो सगी बहनों को आज मिलेगा न्याय
गांधीनगर: गुजरात के गांधीनगर कोर्ट ने महिला अनुयायी से रेप के मामले में स्वयंभू बाबा आसाराम को दोषी करार दिया है और अब आज इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा। गांधीनगर एडिशन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट आज सुबह 11 बजे सजा सुनाएगी। 2013 में सूरत की दो बहनों से रेप के मामले में गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम को दोषी ठहराया है। आसाराम का बेटा नारायण साईं भी इस मामले में आरोपी है। बता दें कि आसाराम को अगस्त 2013 में इंदौर से गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद जोधपुर लाया गया था। इस केस में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायी ध्रुवबेन, निर्मला, जस्सी और मीरा को भी आरोपी बनाया गया था। हालांकि सबूतों के अभाव में इन सभी को कोर्ट ने बरी कर दिया।
रेप के अन्य मामले में जेल में बंद हैं आसाराम
आसाराम एक अन्य रेप के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद इस समय जोधपुर जेल में बंद है और आज कोर्ट सजा सुनाएगी। 2013 में सूरत की दो बहनों ने आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। छोटी बहन ने शिकायत में कहा था कि नारायण साईं ने 2002 से 2005 के बीच उसके साथ बार-बार रेप किया। वहीं बड़ी बहन ने शिकायत में आसाराम पर रेप का आरोप लगाया था। पीड़िता ने कहा कि अहमदाबाद के आश्रम में आसाराम ने उसके साथ कई बार रेप किया।
अप्रैल 2022 में आसाराम के आश्रम से मिला था शव
नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू की मुसीबतें अप्रैल 2022 में भी बढ़ी थीं, जब जेल में बंद आसाराम बापू के यूपी के गोंडा स्थित आश्रम में एक नाबालिग लड़की का शव मिला था। शव आश्रम के अंदर काफी दिनों से खड़ी एक कार में मिला था। शव की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को कब्जे में ले लिया था।